दिल्ली में नमाजियों को 'लात' मारने वाला सब-इंस्पेक्टर निलंबित
यह घटना 'जुमे की नमाज' के दौरान दोपहर बाद करीब दो बजे इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास हुई। पुलिसकर्मी का कृत्य कैमरे में दर्ज हो गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया। कथित वीडियो में देखा जा सकता है कि एक उपनिरीक्षक मस्जिद के नजदीक सड़क पर नमाज अदा कर रहे लोगों को तितर-बितर करने की कोशिश कर रहा है और अचानक वह आक्रोशित होकर कुछ नमाजियों को धक्के देता है और लात मारना शुरू कर देता है। घटना के खिलाफ स्थानीय लोगों ने सड़क अवरुद्ध कर दी और पुलिस चौकी प्रभारी तोमर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
स्थानीय निवासी फराज खान ने संवाददाताओं को बताया कि हर हफ्ते मस्जिद के अंदर नमाज होती है, लेकिन शुक्रवार को कुछ बाहरी लोग थे जिन्हें नमाज के लिए निर्धारित जगह के बारे में जानकारी नहीं थी और उन्होंने सड़क पर ही नमाज अदा करनी शुरू कर दी। एक स्थानीय निवासी ने बताया, ‘हम पुलिस अधिकारी के कृत्य से आहत हैं और चाहते हैं कि उसको सेवा से बर्खास्त कर दिया जाए।'
अद्धसैनिक बल तैनात
तनाव की स्थिति
को देखते हुए प्रशासन ने इलाके में अद्धसैनिक बल कर्मियों को तैनात किया है। स्थिति पर नियंत्रण के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त (मध्य रेंज) परमादित्य और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पूर्वी रेंज) सागर सिंह कलसी भी मौके पर पहुंचे। परमादित्य ने बताया कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने कहा,‘पुलिस कर्मियों की तैनाती जारी रहेगी।' घटना के कुछ घंटों बाद 2020 में दंगे का शिकार रहे उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई।