मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

प्लॉट आवंटन घोटाले में उपमंडल इंजीनियर गिरफ्तार

09:37 AM Jul 24, 2024 IST

चंडीगढ़, 23 जुलाई (हप्र)
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने औद्योगिक प्लॉटों की आवंटन में अनियमितताओं के मामले में वांछित आरोपी और पंजाब लघु उद्योग और निर्यात निगम (पीएसआईईसी) के उपमंडल इंजीनियर स्वतेज सिंह को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि इस संबंध में ब्यूरो ने पहले ही मोहाली में मामला दर्ज किया था। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी ने जाली दस्तावेजों का उपयोग करके गुरतेज सिंह के नाम पर मैसर्स गुरतेज इंडस्ट्रीज नाम की फर्जी फर्म बनाई हुई थी। इसके बाद उसने अपने पुत्र मनरूप सिंह और अन्य रिश्तेदारों के खातों में पैसे पीएसआईईसी को ट्रांसफर करके उक्त फर्म के नाम पर प्लॉट नंबर-ए-394, औद्योगिक फोकल पॉइंट, अमृतसर में आवंटित कर दिया था।

Advertisement

Advertisement