मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

आस्ट्रेलिया में पढ़ाई : वित्तीय मसलों पर हुई साझेदारी

06:31 PM Aug 17, 2024 IST
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिनिधि।

नयी दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया में दाखिले के बाद आने वाली वित्तीय समस्याओं से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलियाई फिनटेक कंपनी जिकसु ने भारतीय फिनटेक कंपनी इलानिस्टेक के साथ साझेदारी की है। यह साझेदारी ऑस्ट्रेलिया में पढ़ रहे भारतीय छात्रों के लिए फिनटेक प्लेटफॉर्म लॉन्च करने की दिशा में है। लॉन्च समारोह का आयोजन नयी दिल्ली स्थित ऑस्ट्रेलियाई हाई कमीशन में किया गया। इस अवसर पर डॉ. मोनिका केनेडी, सीनियर ट्रेड एण्ड इनवेस्टमेन्ट कमिशनर- साउथ एशिया और ऑस्ट्रेलियन ट्रेड एण्ड इन्वेस्टमेन्ट कमीशनर ने कहा, ‘भारत के इलानिस्टेक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड के साथ ऑस्ट्रेलिया की यह साझेदारी इस बात का बेहतरीन उदाहरण है कि किस तरह ऑस्ट्रेलिया की टेक्नोलॉजी भारत के विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा एवं वित्तीय सेवाओं की जरूरतों को पूरा कर रही है।'
इस अवसर पर सीटीआईओ, और जिकसु के संस्थापक कार्थिक श्रीनिवासन ने कहा कि हमें भारतीय छात्रों के लिए सर्वश्रेष्ठ फिनटेक समाधान उपलब्ध कराते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement