किसानों को इंडो-इजऱाइल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में कराया अध्ययन भ्रमण
करनाल, 24 अक्तूबर (हप्र)
सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता-सह-परियोजना निदेशक डॉ. सतबीर कादियान के दिशा निर्देशानुसार व कार्यकारी अभियन्ता रणवीर सिंह के मार्गदर्शन में अटल भूजल योजना द्वारा 10-10 गांवों के लगभग 50 किसानों व अटल जल सहेली को इंडो-इजऱाइल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र घरौंडा में अध्ययन भ्रमण करवाया गया। किसान भाई कृषि की नई-नई तकनीकों को अपनाकर कृषि के उत्पादन की क्षमता बढ़ा सकते हैं, जिससे कृषि की गुणवत्ता में भी सुधार आएगा। कृषि क्षेत्र में तकनीकी रूप से सक्षम होना और नई उन्नत किस्म और नई तकनीकों का इस्तेमाल करना किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। उपरोक्त शब्द डाॅ. हर्षिता कृषि विशेषज्ञ ने अटल भूजल योजना करनाल द्वारा किसानों को इंडो-इजऱाइल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र के अध्ययन भ्रमण में जानकारी देते हुए व्यक्त किये। अटल भूजल योजना करनाल के आईईसी विशेषज्ञ राजीव कुमार शर्मा ने इंडो इजऱाइल सब्जी उत्कृष्टता केंद्र की कृषि विशेषज्ञ डॉ. हर्षिता का व डॉ. मणिकर्णिका, केन्द्र के अन्य स्टाफ का भी आभार व्यक्त किया।