For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

छात्रों का दबाव रंग लाया, अगले हफ्ते खुलेगी पीयू

06:54 AM Sep 09, 2021 IST
छात्रों का दबाव रंग लाया  अगले हफ्ते खुलेगी पीयू
Advertisement

जोगिंद्र सिंह/ट्रिन्यू

Advertisement

चंडीगढ़, 8 सितंबर

आखिरकार छात्र संगठनों, जन-सगंठनों और टीचर्स व सीनेटरों के दबाव के आगे झुकते हुए पंजाब विश्वविद्यलाय प्रशासन ने पीयू कैंपस को चरणबद्ध तरीके से खोलने का फैसला ले लिया है। अगले हफ्ते से कैंपस में कुछ कक्षाओं के छात्रों को बुलाया जा सकता है। एसएफएस, पीएसयू, एएसए, एनएसयूआई, सोई और यहां तक कि एबीवीपी सहित कई छात्र संगठन लगातार मांग करते आ रहे हैं कि पीयू कैंस को जल्द से जल्द खोला जाये।

Advertisement

पिछले 25 दिन से छात्र धरने पर भी बैठे हैं और आज दोपहर बाद वे कुलपति से मिले थे। धरने पर बैठे छात्रों ने साफ कर दिया है कि वे तब तक धरना जारी रखेंगे, जब तक कैंपस खुल नहीं जाता। पीएसयू की अमदीप कौर ने कहा कि अभी तक कैंपस खोलने की सूचना ही आयी है, उनके पास कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन नहीं आया है। उन्होंने कहा कि छात्रों का आंदोलन रंग लाया, सीनेट की ग्रेजुएट कांस्टीचुएंसी के चुनाव 26 सितंबर को होने घोषित कर दिये हैं। लेकिन कैंपस खुलने तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। गौरतलब है कि पीयू सबसे पहले पीजी कोर्स के फाइनल ईयर के छात्रों को कैंपस आने को कहा जायेगा। ये छात्र साइंस के विभागों के हो सकते हैं।

चरणबद्ध तरीके से खुलेगा परिसर

डीएसडब्ल्यू (वूमेन) प्रो. मीना शर्मा ने बताया कि कैंपस को चरणबद्ध तरीके से खोलने की सभी तैयारियां कर ली गयी हैं। कोरोना महामारी को देखते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जायेगा। धीरे-धीरे अन्य विभागों और फिर प्रथम वर्ष के छात्रों को बुलाया जायेगा। इसी तरह से बीएससी आॅनर्स के फाइल ईयर के छात्रों को पहले बुलाया जायेगा जबकि दूसरे, तीसरे साल के छात्रों को उनके बाद कैंपस आने को कहा जायेगा।

हॉस्टल वार्डनों को लीव पर नहीं जाने की सलाह

छात्रों ने आज प्रेस काॅन्फ्रेंस की थी, जिसके बाद सायं कुछ हलचल शुरू हो गई और डीएसडब्ल्यू प्रो. एसके तोमर की ओर से सभी वार्डनों को एक सर्कुलर जारी किया गया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन हॉस्टलों को जल्द खोलने की प्रक्रिया में है, इसलिये सभी वार्डनों को सलाह दी जाती है कि वे स्टेशन लीव पर न जायें ताकि हॉस्टलों का कामकाज सुचारू रूप से चलाया जा सके। इतना ही नहीं, उनकी ओर से सभी वार्डनों को ताकीद भी कर दी गयी है कि वे साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें।

पीयू ने 4 किस्तों में फीस देने की छूट दी

चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : पंजाब विश्वविद्यालय ने कोविड-19 महामारी के चलते छात्रों को सेमेस्टर फीस को 4 किस्तों में जमा कराने की छूट दे दी है। अगस्त माह में कुछ छात्रों ने इस संबंध में एक ज्ञापन देकर मांग की थी कि सेमेस्टर की फीस किस्तों में ली जाये क्योंकि महामारी के चलते बहुत से अभिभावकों के कामकाज छूट गये हैं। आज पीयू की ओर से इस बारे में सभी विभाग प्रमुखों को आदेश जारी कर दिये गये हैं। अब से पहले दो किस्तों में फीस जमा करायी जा सकती थी। हालांकि पीयू ने साफ कर दिया है, जो छात्र दिये गये समय के भीतर पूरी फीस की अंतिम किस्त जमा नहीं करायेगा उसे 2000 रुपये जुर्माना अदा करना होगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement