मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छात्रों ने ई-बाइक के लिए जीता पुरस्कार

09:11 AM Dec 10, 2024 IST
सोमवार को आरबीयू के चांसलर गुरविंदर सिंह बाहरा छात्रों को ट्रॉफी सौंपते हुए।

मोहाली, 9 दिसंबर (निस)
रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के ईसीई/ईई के छात्रों ने अपने प्रोजेक्ट सोलर-पावर्ड ई-बाइक के लिए क्रिएटिवलो 2024 में सबसे प्रभावी सामाजिक अभियान श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया। यह परियोजना अमेरिकी कंपनी द्वारा प्रायोजित है। सौर ऊर्जा से चलने वाली यह ई-बाइक गेम-चेंजर है। यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूएसईटी) के डीन डॉ. अनमोल गोयल और यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (यूएसईईसीई) की विभागाध्यक्ष इंजी सोनल सूद ने कहा कि छात्रों ने दुनिया भर के विश्वविद्यालयों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करते हुए एक हाई-प्रोफाइल अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता को जीतकर छात्रों को दुबई में अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी नई सोच पेश करने का मौका मिला है। चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा और वाइस चांसलर डॉ. परविंदर सिंह ने इस शानदार उपलब्धि के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना की है।

Advertisement

Advertisement