मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हाथ धोने का सही तरीका सीखेंगे विद्यार्थी

07:57 AM Jul 03, 2025 IST
कनीना में बुधवार को अभियान के तहत स्कूल में हैंडवाश करते विद्यार्थी।-निस

कनीना (निस) :

Advertisement

नगरपालिका प्रशासन ने बुधवार को ‘सफाई अपनाओ-बीमारी भगाओ’ के अंतर्गत सघन स्वच्छता अभियान चलाया। नपा चेयरपर्सन डाॅ़ रिंपी लोढा व सचिव कपिल कुमार के नेतृत्व में चलाए इस अभियान में माॅनसून को देखते हुए स्कूलों में हैंडवाश मुहिम की शुरुआत की गई, इसके साथ पानी की टंकियों की सफाई पर फोकस किया गया। 31 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में मुख्य रूप से स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और कई बस्तियों पर नियमित रूप से स्वच्छता रखने और हाथ धोने की प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीमारियों से निजात पाने के लिए स्वच्छता जरूरी है। नपा चेयरपर्सन डाॅ़ रिंपी लोढा ने कहा कि माहभर चलने वाले इस अभियान में स्वच्छता बनाए रखने तथा विद्यार्थियों को सही तरीके से हाथ धोने की जानकारी दी जाएगी। नगर निकाय को ‘स्वच्छतम पोर्टल’ पर नियमित रूप से गतिविधि एवं जानकारी अपलोड करनी होंगी। इससे स्कूली विद्यार्थियों में व्यक्तिगत स्वच्छता की आदत विकसित होगी।

Advertisement
Advertisement