मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दूतावास बंद होने छात्रों को होगी परेशानी : ग्रेवाल

07:18 AM Apr 17, 2024 IST

लुधियाना, 16 अप्रैल (निस )
पूर्व मंत्री और शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता महेशइंदर सिंह ग्रेवाल ने आज चंडीगढ़ में कनाडाई वाणिज्य दूतावास को बंद करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को दोषी ठहराते हुए कहा कि इससे पंजाबियों को अनुचित परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रेवाल ने कहा कि पंजाबी मूल के बड़ी गिनती में लोग कनाडा में रहते हैं और वे अक्सर पंजाब आते हैं तथा उनके रिश्तेदार भी नियमित रूप से राज्य में आते रहते हैं। उन्होंने कहा कि वाणिज्य दूतावास बंद होने से इन लोगों के साथ-साथ कनाडा के लिए जल्द वीजा बनने की इच्छा रखने वाले हजारों छात्रों और आगंतकों को अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रेवाल ने केंद्र सरकार से अपने फैसले पर पुनर्विचार करने और जनहित में इसे वापस करने की मांग की है।

Advertisement

Advertisement