मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

वाटर स्पोर्ट्स में पारंगत होंगे विद्यार्थी

10:47 AM Mar 16, 2024 IST
पणजी स्थित एनआईडब्ल्यूएस में अधिकारियों के साथ मौजूद गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश कुमार। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 15 मार्च (हप्र)
नई शिक्षा नीति (एनईपी)=2020 के तहत पाठ्येतर गतिविधियों का विस्तार करने के प्रयास के तहत गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति दिनेश कुमार ने पणजी, गोवा स्थित संस्थान नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ वाटरस्पोर्ट्स (एनआईडब्ल्यूएस) का दौरा किया। उनके इस दौरे का उद्देश्य विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए व्यापक वॉटरस्पोर्ट्स ओरिएंटेशन कार्यक्रम के कार्यान्वयन पर चर्चा करना था। कुलपति ने यहां के क्लासरूम, परिसर, इंफ्रास्ट्रक्चर समेत वाटरस्पोर्ट्स से जुड़े विभिन्न प्रकार के खेल उपकरणों का निरीक्षण किया।
इस मौके पर प्रोफेसर संदीप कुलश्रेष्ठ, नोडल अधिकारी एनआईडब्ल्यूएस गोवा ने प्रस्तावित कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने बताया कि जल्द ही गुरुग्राम यूनिवर्सिटी एनआईडब्लूएस के साथ एमओयू साइन करेगा, जिसके तहत गुरुग्राम विश्वविद्यालय के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ एनआईडब्ल्यूएस गोवा से स्विमिंग, नौकायन, पैराग्लाइडिंग, पावरबोट हैंडलिंग, सेलिंग, विंडसर्फिंग, वाटर स्कीइंग, स्कूबा डाइविंग, रिवर राफ्टिंग और कयाकिंग सहित वाटरस्पोर्ट्स की विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। बता दे कि एनआईडब्लूएस स्वायत्त निकाय है जो दक्षिण एशिया में अपनी तरह का सिर्फ एक ऐसा इंस्टिट्यूट है जो मनोरंजन और वाटरस्पोर्ट्स के जुड़े खेलों और क्षेत्रों की ट्रेनिंग, शिक्षा, परामर्श और रिसर्च के सबसे उत्कृष्ट विभाग के रूप में काम करता है। वाटर स्पोर्ट्स को चलाने वाले लोगों को, स्विमिंग, पूल, वाटर थीम-पार्क, पर्यटकों के लिए विभिन्न वाटरक्रॉफ्ट उपलब्ध करवाने वालों ओपेरटरों को इस इंस्टिट्यूट से प्रमाणन और लाइसेंस लेना जरूरी होता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement