मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छात्रों को कौशल आधारित शिक्षा का बताया महत्व

08:27 AM May 07, 2025 IST
यमुनानगर के न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते सुमित वासन। -हप्र

यमुनानगर, 6 मई (हप्र)
न्यू हैप्पी पब्लिक स्कूल में 12वीं के सभी संकायों (विज्ञान, वाणिज्य, बायोलॉजी) के विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति और उभरते करिअर विकल्प विषय पर करिअर मार्गदर्शन सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र सुमित वासन, सहायक निदेशक–शैक्षणिक सहभागिता एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रमाणित करिअर कोच (यूपीईअस देहरादून एवं पर्ल अकादमी द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस सेमिनार में सुमित वासन ने छात्रों को भविष्य की करिअर संभावनाओं, कौशल आधारित शिक्षा, इंटर-डिसिप्लिनरी विकल्पों और बदलती शिक्षा प्रणाली के विषय में गहराई से जानकारी दी। छात्रों ने पूरे उत्साह से भाग लिया और सत्र के अंत में अपने विचार व जिज्ञासाएं साझा कीं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. बिंदु शर्मा ने कहा कि हमारे विद्यालय का उद्देश्य केवल शैक्षणिक विकास नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना भी है। ऐसे सत्र बच्चों को जागरूक और आत्मविश्वासी बनाते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति नई सोच और नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त करती है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र समय के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। हम ऐसे और भी सत्र आयोजित करते रहेंगे जिससे विद्यार्थियों को मार्गदर्शन मिलता रहे।
सत्र के अंत में सुमित वासन को विद्यालय की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।

Advertisement

Advertisement