मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

छात्रों को बताईं तंबाकू से होने वाली बीमारियां

08:01 AM Aug 22, 2024 IST
मोरनी स्थित विद्यालय में तंबाकू उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आयोिजत स्लोगन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों के साथ डॉक्टर। -िनस

मोरनी, 21 अगस्त (निस)
आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरनी में तंबाकू जागरुकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम नोडल ऑफिसर तंबाकू डॉ. सरोज अग्रवाल के आदेशानुसार डॉक्टर सागर जोशी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता करवाई गई तथा सर्वश्रेष्ठ 9 छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य कर्मवीर शर्मा ने बच्चों को प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया एवं तंबाकू उन्मूलन में
अपना बढ़-चढ़कर योगदान देने काे भी कहा।
छात्रों को तंबाकू के नुकसान और इससे होने वाली बीमारियों बारे डॉक्टरों की टीम ने विस्तार से जानकारी दी और इसके सेवन से बचने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी बच्चों को अल्पाहार वितरित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर पिंकी, एएनएम पूनम सूद, स्वरूप सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक सुषमा रानी, सुनील शर्मा और सविता कुमारी आदि मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement