For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

विद्यार्थियों को अधिकारी बनने के लिए किया प्रेरित

11:05 AM Sep 08, 2024 IST
विद्यार्थियों को अधिकारी बनने के लिए किया प्रेरित

लोहारू, 7 सितंबर (निस)
गांव कुड़ल स्थित वीर शहीद बनवारी लाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक ने विद्यार्थियों व ग्रामीणों से विधानसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने स्कूल प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को अधिकारी बनने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का आयोजन रिटायर्ड एचसीएस अधिकारी एवं पंडित लख्मीचंद फोक फाऊंडेशन के अध्यक्ष आरसी शर्मा ने किया। कार्यक्रम में वन विभाग ने बच्चों को तुलसी के पौधे वितरित किए। इस मौके पर विजय प्रभा, रामकिशन शर्मा, न्यायिक अधिकारी आईडी भारद्वाज, डीडीपीओ आशीष मान, बीडीपीओ धर्मपाल, आरएफओ ओपी पिलानिया, प्रो. आत्म प्रकाश, कॉलेज प्राचार्य मंजीत सिंह, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश शर्मा मौजूद थे।

Advertisement

दुर्लभ हिंदोख के 12 पेड़ों के लिए बनेगा सुरक्षा कवच

डीसी महावीर कौशिक ने कुड़ल गांव के प्राचीन एवं ऐतिहासिक तालाब के चारों ओर दुर्लभ किस्म के सैकड़ों साल पुराने हिंदोख के 12 पेड़ों की सुरक्षा के लिए चारदीवारी के निर्माण का शुभारंभ किया। रिटायर्ड एचसीएस अधिकारी आरसी शर्मा ने बताया कि हिंदोख के पेड़ों का हमारी संस्कृति में बड़ा महत्व है। ये पेड़ कहीं-कहीं ही नजर आएंगे। इनकी सुरक्षा के लिए पेड़ों के चारों ओर सुरक्षा चबूतरे का निर्माण करवाया जाएगा। जिला वन मंडल अधिकारी डॉ. राजेश वत्स ने बताया कि जिले में हिंदोख के कुल 28 पेड़ ही हैं। बारह तो कुड़ल के इसी तालाब पर हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement