मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

विद्यार्थियों को किया ट्रैफिक नियम, नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक

08:29 AM May 27, 2025 IST

हांसी, 26 मई (निस)
पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन के निर्देशानुसार नशा मुक्ति टीम हांसी पुलिस में तैनात एएसआई दीपक ने राजकीय उच्च विधालय गांव पीरावाली में जाकर विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियम व नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। विधार्थियो एंव स्टाफ को यातायात नियमों बारे जागरूक करते हुए एएसआई दीपक कुमार ने कहा कि यदि हम सुरक्षित रहना चाहते हैं तो हमे ट्रैफिक नियमों की पालना भी करनी होगी। हम सब यातायात नियमों की पालना करते हुए खुद को सुरक्षित रखने के साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते है। वाहन चलाते समय नियमो का पालन कर सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। दुपिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। वाहन चलाते समय वाहन से वाहन की उचित दुरी बनाये रखे व सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
उन्होंने विधार्थियो एवं स्टाफ को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया। साथ ही पुलिस ने विधार्थियो एवं स्टाफ को सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने के प्रति भी प्रेरित किया। उन्होंने युवाओं को नशे की लत के कारणों व इसके कुप्रभावो के साथ इससे छुटकारा पाने के उपाय बारे जानकारी दी।

Advertisement

Advertisement