मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों से कराया अवगत

07:30 AM Sep 08, 2024 IST
राजपुरा में आयोजित जागरूकता शिविर में ट्रैफिक पुलिस के एसएचओ को सम्मानित करते रोटरी ग्रेटर क्लब व स्कूल के पदाधिकारी। -निस

राजपुरा, 7 सितंबर (निस)
ट्रैफिक नियमों के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिये रोटरी क्लब ग्रेटर के सहयोग से ट्रैफिक पुलिस राजपुरा ने जागरूकता कैंप का आयोजन राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को ट्रैफिक नियमों के बारे अवगत कराया गया। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल व रोटरी ग्रेटर की ओर से ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को सम्मानित भी
किया गया।
इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस राजपुरा के प्रभारी स गुरचरण सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेश पर इस जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था। बच्चों को बताया गया कि जब तक उनका लाइसेंस न बन जाए तब तक वह किसी भी वाहन को न चलाएं। इसके अलावा ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई।

Advertisement

Advertisement