छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
बीबीएन, 26 दिसंबर (निस)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरूना में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया।
समारोह में नालागढ़ के विधायक बावा हरदीप सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम से किया गया। प्रधानाचार्य यशपाल ने पाठशाला की साल भर की गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।
मुख्यतिथि बावा हरदीप सिंह ने खेलकूद गतिविधियों, अकादमिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
विधायक ने कहा कि बच्चों का पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भाग लेकर नाम कमाना स्कूल, माता-पिता एवं अध्यापकों के लिए बड़ी गौरव की बात होती है। बावा ने कहा कि जनता की डिमांड के अनुसार बरूना में 2 करोड़ की लागत से इंडोर स्टेडियम का निर्माण करवाया जाएगा।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान गुरपाल चौधरी, उपप्रधान जगजीत सिंह जग्गा, पूर्व प्रधान विजय ठाकुर, जितेंद्र राणा, बहादुर खान, अभिमन्यु ठाकुर, विद्या देवी, फौजा सिंह, बलदेव राणा, संजीव, नरेंद्र, सुमित व अन्य उपस्थित रहे।