जेएल पब्लिक स्कूल में छात्रों को किया सम्मानित
बीबीएन, 5 जनवरी (निस)
दून हलके के जेएल पब्लिक स्कूल पट्टा महलोग में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें श्रीकांत मेमोरियल हॉस्पिटल के एमडी एवं समाज सेवक डॉ. अंशु शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
प्रिंसिपल डीडी शर्मा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल की अन्य गतिविधियों के बारे में बताया। मुख्यातिथि ने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया। डॉ. अंशु शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को अनुशासन में रहकर अपने समय का सदुपयोग करके अच्छी शिक्षा प्राप्त करने को कहा। इस अवसर पर बच्चों ने अलग अलग प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम में स्कूल प्रिंसिपल डीडी शर्मा, स्कूल चेयरमैन एमके शर्मा, हरी सिंह, पंचयात प्रधान भागुड़ी दुर्गावती, आशीष शर्मा, बिट्टू राणा, गंगा सागर, शुशील ठाकुर, गुरदयाल सिंह ठाकुर, अशोक शर्मा, ईश्वर चंद, धर्मपाल नेगी, बबलू पंडित, बैंक प्रबंधक बलबीर, महेश, ज्योति मौजूद रहे।