मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छात्रों ने स्कूल कैबिनेट के लिए किया मतदान

07:36 AM Apr 24, 2025 IST
गुरूकुल स्कूल में कैबिनेट चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया में भाग लेते स्कूली बच्चे।

सोलन, 23 अप्रैल (निस)
यहां के गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकंडरी स्कूल में बुधवार को छात्र कैबिनेट चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुए। यह आयोजन स्कूल के लोकतांत्रिक मूल्यों को जीवंत करता है और छात्रों को नेतृत्व और जिम्मेदारियों के लिए प्रेरित करता है। चुनाव प्रक्रिया की शुरुआत कक्षा 2 के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न पदों के लिए नामांकन के साथ हुई। सभी उम्मीदवारों ने चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न कक्षाओं का दौरा किया । मतदान दिवस पर स्कूल परिसर में व्यवस्थित और पारदर्शी रूप से मतदान की व्यवस्था की गई थी। मतदान की शुरुआत विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. लखविंदर कौर अरोड़ा ने पहला वोट डालकर की। इसके पश्चात शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल में इस प्रकार के चुनाव छात्रों को न केवल नेतृत्व के अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि उनमें निर्णय क्षमता, उत्तरदायित्व और लोकतांत्रिक सोच को भी विकसित करते हैं।

Advertisement

Advertisement