स्कूल में मूलभूत सुविधाएं न होने से विद्यार्थी परेशान
शाहाबाद मारकंडा, 7 जुलाई (निस)
शाहाबाद खंड के गांव कलसाना स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में मूलभूत सुविधाएं व स्टाफ की कमी के कारण बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में काफी परेशानियां आ रही हैं। उल्लेखनीय है कि इस स्कूल में आसपास के 8 गांवों के बच्चे शिक्षा प्राप्त करने आते हैं। गांव कठवा के पूर्व सरपंच एवं समाजसेवी अमरिंद्र सिंह ने बताया कि इस स्कूल में 22 अध्यापकों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन आज भी मुख्य विषयों के 8 अध्यापक उपलब्ध नहीं हैं। इनमें से 2 पद गणित विषय के खाली हैं। उन्होंने बताया कि ईटी और डीपीई व सफाई कर्मचारी तथा चौकीदार के पद भी खाली हैं। आसपास के गांवों के मध्यम व गरीब परिवारों से लगभग 5-5 किलोमीटर दूर से बच्चे पैदल चलकर शिक्षा ग्रहण करने आते हैं, लेकिन जब स्कूल में शिक्षक न हों तो उन बच्चों की शिक्षा पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।