मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छात्रों ने ली मतदाता साक्षरता की शपथ

08:57 AM Aug 29, 2024 IST
कैथल जनता काॅलेज कौल में मतदान जागरूकता की शपथ लेते हुए छात्र व स्टाफ।-हप्र

कैथल (हप्र)

Advertisement

जनता कालेज कौल में प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता साक्षरता समिति के संयोजक डॉ. बृजेंद्र सिंह के निर्देशन में मतदाता साक्षरता पर शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। छात्रों ने अपने मतदान के अधिकार का सदुपयोग करने और लोकतंत्र के सिद्धांतों को बनाए रखने का संकल्प लिया व प्रतिज्ञा ली। प्राचार्य डॉ. ऋषिपाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने मत के अधिकार का निडरता से प्रयोग करना चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, गैर-शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।

Advertisement
Advertisement