मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छात्राओं ने नशे के खिलाफ ली शपथ

07:45 AM Aug 13, 2024 IST
यमुनानगर के गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज में सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में नशा मुक्ति का संकल्प लेते विद्यार्थी एवं स्टाफ के सदस्य। -हप्र

यमुनानगर, 12 अगस्त (हप्र)
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत युवाओं में नशा मुक्ति के दृढ़ संकल्प के लिए गुरुनानक गर्ल्स कॉलेज में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर कॉलेज की निदेशक डॉ़ वरिंद्र गांधी एवं प्राचार्या डॉ़ हरविंद्र कौर ने छात्राओं को नशा मुक्त भारत अभियान में अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने के लिए प्रेरित किया। अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस को मनाने के लिए डॉ़ अमिता रेढ़ू एवं डॉ़ अनुभा जैन ने छात्राओं को नशामुक्ति के प्रति जागरूक करने के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया और एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई। उन्होंने कहा कि कि देश का युवा वर्ग नशे की तरफ काफी आकर्षित होकर अपना तथा अपने परिवार की जिंदगी को तबाह करता जा रहा है। परिवार के लोगों की भी जिम्मेदारी है कि वह बच्चों को नशे के नुकसान के बारे में अवगत कराये। यदि वे खुद नशे का प्रयोग कर रहे हैं तो उसे छोड़ने का भरपूर प्रयास करें।

Advertisement

Advertisement