साइको-फेस्ट में विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
09:04 AM Apr 16, 2024 IST
Advertisement
समराला (निस) : देश भगत यूनिवर्सिटी के सामाजिक विज्ञान व भाषा संकाय और मनोविज्ञान विभाग ने साइको-फेस्ट 2024 का आयोजन किया। इसमें छात्रों ने मॉडल प्रदर्शन और पोस्टर बनाने की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। चांसलर के सलाहकार डॉ. विरिंदर सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विभाग के निदेशक डॉ. देविंदर कुमार ने साइको फेस्ट को मानव बुद्धि और रचनात्मकता का जश्न बताया। उन्होंने मॉडल प्रदर्शन प्रतियोगिता के विजेताओं अर्शदीप कौर, मंजीत कुमार सिंह (पहला स्थान), हरप्रीत कौर, मनप्रीत धीमान, गुड़िया रानी (दूसरा स्थान), मुनाशा मानवाईर, महक गुप्ता (तीसरा स्थान) की नवाचारात्मक मनोविज्ञानिक सिद्धांतों की अद्वितीय व्याख्या की सराहना की। पोस्टर प्रतियोगिता भी बहुत ही रोचक रही। नर्सिंग संकाय से दिलप्रीत कौर और गुरविंदर कौर ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
Advertisement
Advertisement