मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

08:55 AM Sep 08, 2024 IST

कैथल, 7 सितंबर (हप्र)
जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विजयलक्ष्मी ने रिबन काटकर एवं दीप प्रज्वलित करके कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिता का आगाज किया। जिला कल्चरल संयोजक सुशील कुमार ने बताया कि कक्षा 9 से 12 के सभी ब्लाक के 550 विद्यार्थियों में अलग-अलग विधाओं हास्य नाटिका, लघु नाटिका, रागिनी, ग्रुप डांस, सोलो डांस और स्किट प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
ग्रुप डांस कक्षा 9 से 12 के परिणाम में प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शेरगढ़, द्वितीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चन्दाना, तृतीय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चीका और कंसोलेशन प्राइज पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोंगल को मिला। सोलो डांस कक्षा 9 से 12 में प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शेरगढ़, द्वितीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चन्दाना, तृतीय पीएम श्रीराजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोंगल और कंसोलेशन प्राइज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाई को गया। रागिनी प्रतियोगिता में प्रथम राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्योड़क, द्वितीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुराड़, तृतीय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाई और कंसोलेशन प्राइज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूंडरी ने जीता। स्किट प्रतियोगिता में प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बलवंती, द्वितीय राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाई, तृतीय पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सौंगल और कंसोलेशन प्राइज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय देबवन का रहा।

Advertisement

Advertisement