विद्यार्थियों ने गीता श्लोक गाकर दिखाई प्रतिभा
रेवाड़ी (हप्र) :
यदुवंशी शिक्षा निकेतन में चल रहे गीता महोत्सव में विद्यार्थियों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। यदुवंशी प्रांगण में आयोजित इस महोत्सव में जिले भर से स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। गीता महोत्सव कार्यक्रम में कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस महोत्सव में विद्यार्थियों ने गीता श्लोक और भजन गाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। विद्यालय की छात्रा गीतिका ने भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, वंशु ने चित्रकला में प्रथम स्थान तथा छात्रा दीया ने निबंध प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। अब ये विद्यार्थी कुरूक्षेत्र में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय गीता महोत्सव में प्रस्तुति देंगे। स्कूल की डीन मुकेश और प्रिंसिपल सुखविंदर सिंह ने कहा कि हमें ऐसे विद्यार्थियों पर गर्व है। विद्यालय के संस्थापक राव बहादुर सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि वे प्रतियोगिताओं में भाग लेकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते रहेंगे।