For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

विदाई समारोह में छात्राओं ने दिखाई धमक

09:00 AM Apr 21, 2024 IST
विदाई समारोह में छात्राओं ने दिखाई धमक
Advertisement

जगाधरी, 20 अप्रैल (निस)
हिन्दू गर्ल्स कॉलेज में शनिवार को कलां, संकाय के द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने अपनी वरिष्ठ साथियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया। समारोह का आयोजन प्रबन्धक समिति के प्रधान राकेश मोहन व प्राचार्या श्रीमती मोनिका खुराना की देखरेख में किया गया। कॉलेज प्राचार्या ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण करने तथा सामाजिक उत्तरदायित्वों के निर्वाह एवं समाज व देश के विकास में योगदान के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होनें परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ने उलक्ष्य निर्धारित कर अनुशासित होकर जीवन जीने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि सनातक की डिग्री के पश्चात् उच्च शिक्षा तथा समाज व देश के विकास में सनातक शिक्षा में अर्जित योग्यताएं सहयोगी होती है । समारोह में द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमा प्रस्तुत किया। तृतीय वर्ष की छात्राओं ने अपने शिक्षक वर्ग को अपने सम्माननीय टाईटल से नवाजा। समारोह में छात्राओं ने कैट वॉक तथा प्रश्नोतरी के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। रकला संकाय से मिस ईव पूजा, मिस फेयरवैल तमन्ना व मिस फाइनल सिमरन तथा मिस टेलेंटिड महक चुनी गई। एमए मिस फाइनल सुप्रीति तथा मिस टेलेनटिड रेणुका रही। इस अवसर पर अनुपमा गर्ग, शारदा गुप्ता,डा. पिंकी, रिम्पी कोहली, मन्जू जैन, डा. सोनिया, निधी सैनी, डा. स्वाति गेरा, रितू मौजूद रही।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×