विद्यार्थियों ने दिखाई प्रदर्शनी में गहन रुचि
पंचकूला (ट्रिन्यू) :
सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा यहां लघु सचिवालय परिसर में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हरियाणा के योगदान पर आधारित तीन दिवसीय प्रदर्शनी के दूसरे दिन आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 के 11वीं तथा 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा अवलोकन किया गया। स्कूली बच्चों ने गहन रुचि लेकर प्रदर्शनी में लगाई गई हर स्लाइड को पढ़ा तथा भारत के स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित कई ऐसे पहलुओं के बारे में जाना जिसकी अभी तक उन्हें जानकारी नहीं थी। प्रदर्शनी में आर्ट्स स्ट्रीम के साथ-साथ काॅमर्स स्ट्रीम के बच्चों ने भी गहन रुचि दिखाई। इस अवसर पर कक्षा 12वीं के काॅमर्सस्ट्रीम के विद्यार्थी आकाश ने बताया वे आज सहपाठियों के साथ इस प्रदर्शनी को देखने आए हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में आने से पहले उन्हें यह नहीं पता था कि महात्मा गांधी कभी हरियाणा आए भी थे।