‘विद्यार्थी ईमानदारी और समर्पण से परिश्रम करें’
बाबैन, 8 मार्च (निस)
नवजीवन विद्या मंदिर स्कूल गुढ़ा में भव्य वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें नृत्य, नाटक और संगीत कार्यक्रम शामिल थे।
समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के प्रतिनिधि कैलाश सैनी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया व अध्यक्षता पंचायत समिति लाडवा के चेयरमैन ने। कैलाश सैनी ने विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संबोधन दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कैलाश सैनी ने कहा कि बच्चों को अपने सपनों को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास जरूरी है। शिक्षा केवल परीक्षा में अच्छे अंक लाने का माध्यम नहीं, बल्कि यह व्यक्ति के समग्र विकास का आधार भी है। विद्यार्थी जीवन में सीखने की प्रक्रिया कभी नहीं रुकनी चाहिए, तभी वे अपने जीवन में आग बढ़ेंगे। कैलाश सैनी ने कहा कि सफलता केवल किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि नैतिक मूल्यों, नेतृत्व क्षमता और आत्मनिर्भरता में भी निहित है।
विद्यालय केवल ज्ञान अर्जन का स्थान नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण की आधारशिला भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी अपने जीवन के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ईमानदारी और समर्पण से परिश्रम करें, तो कोई भी बाधा उन्हें जीवन में सफल होने से नहीं रोक सकती। कैलाश सैनी ने कहा कि कठिनाइयां जीवन का हिस्सा हैं, लेकिन जो उनसे लड़ता है, वही अपने जीवन में आगे बढ़ता है।
उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि कैसे तकनीक और डिजिटल युग में सही मार्गदर्शन और अनुशासन के साथ आगे बढ़कर वे समाज में सकारात्मक योगदान दे सकते हैं। उन्होंने अध्यापकों और अभिभावकों को कहा कि वे बच्चों को केवल अंक प्राप्त करने तक सीमित न करें, बल्कि उनके व्यक्तित्व और चारित्रिक निर्माण पर भी विशेष ध्यान दें।