For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अपना लक्ष्य बना मेहनत कर आगे बढ़ें विद्यार्थी : सीमा त्रिखा

10:49 AM May 28, 2024 IST
अपना लक्ष्य बना मेहनत कर आगे बढ़ें विद्यार्थी   सीमा त्रिखा
सोमवार को विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों को सम्मानित करती प्रदेश की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा। -निस
Advertisement

बल्लभगढ़, 27 मई (निस)
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के सात विद्यार्थियों को ‘सहोदया उत्कृष्ट पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान विद्यार्थियों को 10वीं व 12वीं कक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने पर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन ग्रेटर फरीदाबाद स्थित शिव नादर स्कूल में सहोदया फरीदाबाद चैप्टर के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में तिगांव विधायक राजेश नागर के अलावा गणमान्य लोग उपस्थित रहे। विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों को संबोधित करते हुए सीमा त्रिखा ने कहा कि विद्यार्थियों को अपना उद्देश्य बनाकर सकारत्मक तरीके से मेहनत करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। विद्यार्थी जीवन कच्ची मिट्टी के समान होता है, लेकिन गुरु उस मिट्टी को तराश कर ऐसी आकृति बनाता है जो समाज के लिए उदाहरण बन जाती है।
वहीं तिगांव के विधायक राजेश नागर ने कहा कि अगर विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो उसमें अभिभावक और अध्यापकों की मेहनत भी होती है। इसी क्रम में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक दीपक यादव ने विद्यार्थी, अभिभावक और कक्षा अध्यापकों का हौसला-अफजाई करते हुए कहा कि जिस कक्षा में विद्यार्थी बेहतर अंक लाते है उसमें अध्यापक और अभिभावक की प्रमुख भूमिका होती है। यादव ने कहा कि उनके विद्यालय में छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए निशुल्क दाखिला, स्कॉलरशिप और विद्यार्थियों को समय-समय पर लाभाविन्त किया जाता है। सम्मानित किए जाने वाले विद्यार्थियों में कक्षा 12वीं से विषयवार विधिसा ह्यूमेनिटिज, नेहा कॉमर्स, मुस्कान मेडिकल, प्रभास नॉन मंडिकल, 10वीं कक्षा से यशिका, जिया व पार्थ को पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ विद्यालय की निदेशक सुनीता यादव, सेक्टर-दो स्कूल से प्रिंसिपल ज्योति चौधरी, घरौड़ा विद्यालय से रेखा मलिक, सीनियर कोऑडिनेटर पूजा शर्मा की उपस्थिति रहीं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement