For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

छात्र जीवन से लें देश-प्रदेश की तस्वीर बदलने का संकल्प : आदित्य सुरजेवाला

10:36 AM Mar 30, 2024 IST
छात्र जीवन से लें देश प्रदेश की तस्वीर बदलने का संकल्प   आदित्य सुरजेवाला
नरवाना में शुक्रवार को केएम कॉलेज में युवा कांग्रेस नेता आदित्य सुरजेवाला युवाओं को सम्बोधित करते हुए ।-निस
Advertisement

नरवाना, 29 मार्च (निस)
नरवाना केएम कॉलेज परिसर में एनएसयूआई पदाधिकारियों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कांग्रेस के युवा नेता आदित्य सुरजेवाला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। नरवाना कॉलेज परिसर में पहुंचने पर युवा कांग्रेस के हलका प्रधान अभिषेक नैन, केएम कॉलेज नरवाना एनएसयूआई प्रधान सुखदेव उझाना और अन्य युवाओं द्वारा फूलमाला और गर्मजोशी से आदित्य सुरजेवाला का स्वागत किया। इस दौरान आईएएसओ व इनसो के अनेक पदाधिकारियों ने एनएसयूआई में आस्था जताई, जिनको आदित्य सुरजेवाला द्वारा पटका पहनाकर विधिवत शामिल करवाया। बैठक को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस नेता आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि एनएसयूआई का मुख्य उद्देश्य छात्र हित की राजनीति करते हुए छात्रों के अधिकारों के हनन के खिलाफ आवाज उठाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में छात्र हितों से लगातार खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे छात्र जीवन से ही देश व प्रदेश की तस्वीर बदलने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार और केंद्र सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को विदेशों में मजदूरी के लिए भेज कर उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
एनएसयूआई हिस्सेदारी न्याय, युवा न्याय, किसान न्याय, नारी न्याय व श्रमिक न्याय के मुद्दों को लेकर चल रही है। इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य कैलाश सिंगला,हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य दिलबाग नैन,नगर पार्षद आशुतोष शर्मा,धौला नैन, डॉ. शमशेर नैन समेत अनेक गण मान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×