मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

निर्माण में अहम भूमिका निभाएं छात्र : सुरेश मलिक

10:54 AM Sep 24, 2023 IST
पानीपत के सेक्टर-18 राजकीय कालेज के छात्रों के साथ कांग्रेस नेता आर्य सुरेश मलिक। -निस

पानीपत (निस)

Advertisement

पानीपत जिला परिषद के वाइस चेयरमैन एवं कांग्रेस नेता आर्य सुरेश मलिक ने कहा कि छात्र-छात्राओं को अपना व्यक्तित्व विकास करते हुए अपने अंदर नेतृत्व क्षमता विकसित करके राजनीति के माध्यम से सामाजिक विकास एवं राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभाने में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कुछ छात्रों को जिम्मेवारी देकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। सुरेश मलिक शनिवार को सेक्टर-18 स्थित देशबंधु गुप्ता राजकीय कालेज में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। सुरेश मलिक ने छात्रों को एनएसयूआई संगठन में जिम्मेवारी दिलवाने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर कॉलेज के विद्यार्थियों ने राहुल चहल, मोहित संधू, दीपांशु गांधी, सुमित ढांडा, रोहन व पूरव बावा में विश्वास व्यक्त करते हुए उनके नाम का प्रस्ताव रखा और सभी विद्यार्थियों ने उनके नाम का समर्थन किया। कालेज का संगठन खड़ा करने में अंकित मलिक की अहम भूमिका रही।

Advertisement
Advertisement