मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छात्र संघर्ष, कठिन परिश्रम एवं लगन को अपना साथी बनाएं : राम कुमार

06:59 AM Nov 27, 2023 IST
सीपीएस राम कुमार चौधरी बद्दी स्थित विवेक अंतर्राष्ट्रीय स्कूल के समारोह में जाते हुए। -निस

बीबीएन, 26 नवंबर (निस)
मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार चौधरी ने कहा कि लक्ष्य प्राप्ति के लिए छात्र संघर्ष, कठिन परिश्रम एवं लगन को अपना साथी बनाकर भविष्य को उज्जवल बनाएं। राम कुमार आज सोलन ज़िला के दून विधानसभा क्षेत्र के बद्दी स्थित विवेक अंतर्राष्ट्रीय स्कूल में आयोजित वार्षिक समारोह में उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि एक बेहतर लक्ष्य बनाकर रुचि के साथ पढ़ने से ही उज्जवल भविष्य बनाया जा सकता है।
उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे संघर्ष, कठिन परिश्रम एवं लगन को अपना साथी बनाएं। उन्होंने कहा कि राज्य में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किए जायेंगे। इन 68 स्कूलों में अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में भी राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किया जाएगा। पीठ आचार्य स्वामी कौशल किशोर दास ने भी इस अवसर पर अपने विचार साझा किए।
नगर परिषद बद्दी के पार्षद सुरजीत, विवेक अंतर्राष्ट्रीय स्कूल के अध्यक्ष मनोज कुमार, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मान सिंह, हरि ओम योग सोसाइटी से डॉ. श्रीकांत, डॉ. स्वामी कुशल किशोर दास, राजस्थान के 11वें पीठ आचार्य लालजी महाराज सिद्धपीठम सहित कांग्रेस पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement