मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘शिक्षा को व्यक्तित्व निर्माण का माध्यम बनायें विद्यार्थी’

08:42 AM Apr 06, 2024 IST
कोसली के राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों के साथ मौजूद डीसी राहुल हुड्डा। -हप्र

रेवाड़ी, 5 अप्रैल (हप्र)
कोसली स्थित राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को तृतीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें डीसी राहुल हुड्डा ने शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डीसी राहुल हुड्डा ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री या सर्टिफिकेट प्राप्त करने का माध्यम नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को इसे व्यक्तित्व निर्माण का माध्यम बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर छात्र व्यावहारिक ज्ञान से परिपूर्ण होना चाहिए। जब वह शिक्षण संस्थान से पास होकर निकले तो भारत के ऐसे नागरिक के रूप में खुद को स्थापित करे जो भरपूर ऊर्जा व आत्मविश्वास से भरा हुआ हो। उन्होंने कहा कि उन्हें जीवन के जिस भी क्षेत्र में जो जिम्मेदारी दी जाए, वे पूरे आत्मविश्वास के साथ उसे चुनौती के रूप में स्वीकार कर लक्ष्य तक पहुंचाने में अपना योगदान दे सके। उन्होंने पिछले तीन वर्षों के पासआउट विद्यार्थियों को डिग्री, प्रशस्ति पत्र और पदक प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर एसडीएम कोसली उदय सिंह, प्राचार्य डा. सुधीर यादव, उप प्राचार्य डा. विवेक यादव, डा. लक्ष्य कौशल, विनोद कुमार, सुरेंद्र कुमार, डा. लाजवंती मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement