For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

विद्यार्थी प्रतियोगिता में भागीदारी कर व्यक्तित्व विकास करें : डॉ. वैशाली

08:10 AM May 16, 2024 IST
विद्यार्थी प्रतियोगिता में भागीदारी कर व्यक्तित्व विकास करें   डॉ  वैशाली
कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा को सम्मानित करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 15 मई (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के भारतरत्न गुलजारी लाल नंदा नीति एवं दर्शन शास्त्र केंद्र, पूर्व तट ब्रह्मसरोवर, कुरुक्षेत्र में बुधवार को भाषण एवं प्रेरणा गीत की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. वैशाली शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त कुरुक्षेत्र ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को गुलजारी लाल नंदा के व्यक्तित्व को अपनाकर जीवन में धारण करने व उनके पदचिह्नों पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. ममता सचदेवा ने कहा कि गुलजारी लाल नंदा हमारे देश की चिरपरिचित विभूति हैं, जिन्होंने स्वाधीनता आंदोलन के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में अग्रणी भूमिका निभाई और आजादी के बाद ्रराष्ट्रहित और जनहित के कार्यों में हमेशा सक्रिय रहे।
भाषण प्रतियोगिता में आदित्य ने मारी बाजी
केयू गुलजारी लाल नंदा नीति एवं दर्शन शास्त्र केंद्र में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल के आदित्य ने प्रथम, शिवम् सिंह राठौड़, गुरुकल कुरुक्षेत्र ने द्वितीय तथा सूर्यवीर, महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।वहीं सांत्वना पुरस्कार विजडम वर्ल्ड स्कूल के पार्थ व सैनी पब्लिक स्कूल की मीनाक्षी को मिला। प्रेरणा गीत प्रतियोगिता में विजडम वर्ल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल को प्रथम, महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल को दूसरा व गुरु नानक सीनियर सैकेंडरी स्कूल को तृतीय स्थान मिला। सांत्वना पुरस्कार गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल कुरुक्षेत्र व गवर्नमेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल अमीन को मिला।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×