For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राष्ट्र निर्माण में सहयोग दें विद्यार्थी: महिपाल ढांडा

07:51 AM Nov 21, 2024 IST
राष्ट्र निर्माण में सहयोग दें विद्यार्थी  महिपाल ढांडा
रोहतक स्थित एमडीयू में यूनिफेस्ट के समापन पर विजेताओं के साथ शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा व अन्य। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 20 नवंबर (हप्र)
प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने में युवा वर्ग तथा विद्यार्थियों का विशेष योगदान होगा। वर्ष 2047 तक विकसित भारत का सपना युवा वर्ग के प्रयासों से पूरा होगा। उन्होंने युवाओं तथा विद्यार्थी से राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सौ प्रतिशत योगदान देने का आह्वान किया। वह बुधवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के 43वें इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल, यूनिफेस्ट 2024 के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे।

Advertisement

रोहतक स्थित महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं। -हप्र

महिपाल ढांडा ने कहा कि संपूर्ण विश्व कल्याण का विचार भारत की देन है। भारत ऐसा अनूठा देश है, जो प्रतिस्पर्धा में विश्वास नहीं रखता, बल्कि मानव कल्याण के लिए काम करता है। ढांडा ने युवा वर्ग से कहा कि कला, साहित्य, संगीत, नाटक विधाओं में प्रतिभागिता से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। साहित्यिक और सांस्कृतिक मंचों के जरिए व्यक्तित्व विकास का रास्ता प्रशस्त करते हुए जीवन में सफलता प्राप्त करने तथा कर लो दुनिया मुठ्ठी का मंत्र अपनाने का परामर्श उन्होंने दिया। शिक्षा मंत्री ने यूनिफेस्ट-2024 के शानदार आयोजन के लिए एमडीटी प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने प्रत्येक प्रतिभागी को विजेता बताते हुए उनको हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि यूनिफेस्ट 2024 साहित्यिक और सांस्कृतिक महापर्व है। इस महापर्व में भाग लेने से विद्यार्थियों में संचार कौशल, सॉफ्ट स्किल्स तथा जीवन कौशल की अभिवृद्धि होती है। कुलपति ने भारत तथा हरियाणा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने में युवा वर्ग की भूमिका को रेखांकित किया।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. रणदीप राणा ने स्वागत भाषण दिया। तीन दिवसीय इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल की आयोजन सचिव प्रो. दिव्या मल्हान ने मुख्यातिथि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का परिचय दिया। आभार प्रदर्शन एमडीयू के कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने किया। मंच संचालन प्रो. दिव्या मल्हान और डॉ. रवि प्रभात ने किया। कार्यक्रम समन्वयन निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी ने किया।
मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने विजयी टीमों को पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर दादरी के विधायक सुनील सांगवान तथा डॉ. आदित्य बतरा, समाजसेवी सीता राम व्यास, सिवाह सरपंच रणधीर, रमेश भाटिया, एमडीयू के डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनूप सिंह मान उपस्थित रहे। यूनिफेस्ट 2024 की ओवर ऑल ट्रॉफी पंडित नेकी राम शर्मा राजकीय महाविद्यालय, रोहतक ने जीती। रनर्स अप ट्रॉफी केएल मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय फरीदाबाद ने जीती। वन एक्ट प्ले में श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दर्शन (ताजे मारो का किरदार) को मिला। श्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार योगिता भारद्वाज (रेशमा) तथा तबिंदा बानो (छोटी लड़की) को मिला। संस्कृत वन एक्ट प्ले में श्रेष्ठ अभिनेता पायल (कर्ण की भूमिका) तथा श्रेष्ठ अभिनेत्री संगीता कुमारी (कैकयी) रही।

Advertisement
Advertisement
Advertisement