मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पढ़ाई के साथ ही अपनी प्रतिभा को आगे लायें छात्र : हरपाल ढांडा

11:56 AM Nov 15, 2024 IST
पानीपत के बाल भवन में आयोजित सम्मान समारोह का रिबन काटकर शुभारंभ करते समाजसेवी हरपाल ढांडा। साथ हैं रितु राठी व अन्य। -हप्र

पानीपत, 14 नवंबर (हप्र)
जिला स्तर पर बाल महोत्सव के विजेता बच्चो को बृहस्पतिवार को बाल भवन में जिला बाल कल्याण परिषद की तरफ से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के बड़े भाई सुप्रसिद्ध समाजसेवी हरपाल ढांडा ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने की।
हरपाल ढांडा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे शिक्षा के साथ साथ अपने अंदर छिपी प्रतिभा को सामने ला रहे है। मंच तक आना ही बच्चों को उनके जीवन मे आगे बढने के लिए हौसला देता है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनके गृह जिले से सैकड़ों बच्चे अबकी बार पोजिशन लेकर आये। वहीं जिला बाल कल्याण अधिकारी रितु राठी ने कहा उन्हें खुशी है पिछले वर्षों के मुकाबले पानीपत के बच्चो ने बेहतरीन प्रदर्शन कर ज्यादा संख्या में पोजिशन हासिल की। बाल महोत्सव में निर्णायक मंडल को भी सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में लक्ष्मी कौशिक, रजनी बैनीवाल, ज्योति शर्मा, ज्योति डागर, बोधराज श्योराण, सुनील जागलान, गिरीश मानव, राजीव, नेहा बंसल, मिंटू भारद्वाज दीपक भारद्वाज, सुनील मंडल, राहुल चरनालिया व राजेश पांचाल आदि शामिल है।

Advertisement

Advertisement