मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

छात्रों की स्कॉलरशिप का डाटा 5 जुलाई तक करना होगा अपलोड

09:21 AM Jun 18, 2024 IST

चंडीगढ़, 17 जून (ट्रिन्यू)
शिक्षकों की सुस्त कार्यशैली और लापरवाही के चलते 2023-24 के शैक्षणिक वर्ष में प्रोत्साहन स्कीमों के अंतर्गत छात्रों की अटकी छात्रावृति पर मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने नाराजगी जताई है। महानिदेशक कार्यालय की ओर से आगामी पांच जुलाई तक वन स्कूल पोर्टल पर लंबित विद्यार्थियों का डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। मौलिक शिक्षा महानिदेशक की ओर से राज्य के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकरियों को पत्र लिखकर 2023-24 में लंबित रह गए विद्यार्थियों को छात्रवृति व प्रोत्साहन राशि से वंचितों का डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, बैंक अकाउंट, बैंक का नाम, बैंक का आईएफएससी कोड और पीपीपी आईडी के साथ विद्यार्थियों की प्रोफाइल पूर्ण न होने चलते उन्हें प्रोत्साहन स्कीमों का लाभ नहीं मिल पाया था। अब शिक्षा विभाग की ओर से उन सभी विद्यार्थियों की सक्सेस और फेलियर की सूची वन स्कूल एप पोर्टल पर अपलोड कर दी है। इसमें स्टेट्स ऑफ स्कालरशिप के नए आप्शन उपलब्ध हैं। इसे स्कूल मुखिया अपनी यूजर आईडी से विद्यार्थियों की सक्सेस व फेलियर की सूची डाउनलोड करके विद्यार्थियों की प्रोफाइल को पूर्ण कर सकते हैं।

Advertisement

Advertisement