For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हलवासिया विद्या विहार स्कूल में विद्यार्थियों ने किया कविता पाठ

08:46 AM Apr 27, 2024 IST
हलवासिया विद्या विहार स्कूल में विद्यार्थियों ने किया कविता पाठ
भिवानी के हलवासिया विद्या विहार स्कूल में शुक्रवार को प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित करते स्टाफ सदस्य। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 26 अप्रैल (हप्र)
हलवासिया विद्या विहार के वरिष्ठ एवं माध्यमिक विभाग में शुक्रवार को कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की गई। वरिष्ठ विभाग में चयनित 16 प्रतिभागी इशिका,नव्या, प्रांजल, हंसिका, दीक्षा, देविका, प्रमोद, अनन्या, प्रतिष्ठा, तनु, पुलकिता, महक बानू, वैशाली, नंदिनी, जानवी, रिया सिंह व माध्यमिक विभाग में छात्र समीधा, आर्यन, प्रभा, खनक, हर्षिता, नंदिनी, इशिका, वामिका, कनिका, यानिक सोनी, दीप्ति, नव्या, निकिता, इच्छा, प्रिंसी व कुनाल ने भाग लेकर ज्वलंत मुद्दों पर कविताओं का वाचन कर प्रतियोगिता को शानदार बनाया।
वरिष्ठ व माध्यमिक विभाग में निर्णायक मंडल प्रतिभा गोयल व अंजुला वर्मा, मीनाक्षी अग्रवाल व पूनम तंवर ने प्रस्तुतीकरण,भाव-भंगिमा, अभिव्यक्ति व उच्चारण को आधार बनाते हुए कविता वाचन के दौरान ध्यान रखने वाली बारीकियों से अवगत कराया। आचार्या अंजुला वर्मा ने सभी छात्रों की कविताओं की प्रशंसा की। वरिष्ठ विभाग में कविता के परिणाम इस प्रकार रहे- छात्रा प्रतिष्ठा राणा, रिया सिंह, प्रमोद, वैशाली व देविका ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय,तृतीय व प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किए। माध्यमिक विभाग में छात्र आर्यन, यानिक सोनी, हर्षिता, नंदिनी व इशिका ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय व प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त किए। आचार्या कोमल सोनी के निर्देशन में प्राथमिक विभाग के छात्रों द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुति दी गई। कक्षा दसवीं के छात्र गौरव ने भी देशभक्ति से ओत-प्रोत कविता प्रस्तुत की। प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत ने सभी प्रतिभागी छात्रों व कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए साहित्य सुधा संगम के सदस्यों को बहुत ही सुंदर व सफल कविता पाठ प्रतियोगिता के आयोजन के लिए बधाई दी। प्राचार्य विमलेश आर्य ने कहा मंच पर बोलने वाला प्रत्येक विद्यार्थी विजेता है, क्योंकि हर विद्यार्थी किसी न किसी क्षेत्र में माहिर है। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी रहे सभी छात्रों को सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×