For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

विद्यार्थियों ने लगाई हस्तशिल्प की प्रदर्शनी

01:15 PM Aug 03, 2022 IST
विद्यार्थियों ने लगाई हस्तशिल्प की प्रदर्शनी
Advertisement

जीरकपुर, 2 अगस्त (हप्र)

एजीसीएल टेक्नोलॉजी ने दशमेश खालसा कॉलेज जीरकपुर में तीज का त्योहार मनाया जिसमें एजीसीएल स्किल सेंटर के बच्चों ने भाग लिया।

Advertisement

इस अवसर पर फैशन डिजाइनर पाठ्यक्रम के छात्रों द्वारा हाथ की कढ़ाई, कपड़े की पेंटिंग और अन्य कृतियों का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के दौरान डाटा एंट्री और फैशन डिजाइनर के छात्रों द्वारा गिद्धा और भांगड़ा प्रस्तुत

किया गया।

Advertisement

इस अवसर पर पूर्व विधायक एनके शर्मा की पत्नी बबीता शर्मा और दशमेश खालसा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. करमबीर सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। एजीसीएल टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर अंबरीश त्यागी ने सेंटर में चल रहे स्किल कोर्स डाटा एंट्री और फैशन डिजाइनर के बारे में कहा कि प्रशिक्षण केंद्र में 10वीं पास बेरोजगार बच्चों के लिए कोर्स बिल्कुल मुफ्त उपलब्ध है।

इस अवसर पर एलआईसी शिव कुमार, ओबीसी बैंक से कुलबीर कौर, टीएएसडी इंफोटेक से भूषण लाल और एजीसीएल स्किल सेंटर से प्रियंका रानी, किरणदीप कौर, तमन्ना, जसप्रीत कौर, अक्की कौर और परमवीर सिंह ने भाग लिया।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×