मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सहायक प्रोफेसर के निलंबन पर छात्राओं ने किया प्रदर्शन

07:55 AM Nov 23, 2024 IST
जींद के हिंदू कन्या कॉलेज की छात्राएं प्रदर्शन के दौरान। -हप्र
जींद, 22 नवंबर (हप्र)
हिंदू कन्या कॉलेज की सहायक प्रोफेसर डॉ. रश्मि के निलंबन को लेकर शुक्रवार को कॉलेज की छात्राओं और पूर्व छात्राओं का गुस्सा सड़कों पर नजर आया। बड़ी संख्या में छात्राओं ने कॉलेज से लघु सचिवालय तक प्रदर्शन करते हुए डीसी मोहम्मद इमरान रजा को शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा के नाम ज्ञापन सौंपा। छात्राओं ने प्राचार्या पूनम मोर और प्रबंधक समिति के प्रधान अंशुल सिंगला को निलंबित करने की मांग की।
ज्ञापन में छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्राचार्या और प्रधान पिछले साल से डॉ. रश्मि का मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो प्रबंधन ने उनकी समस्याओं का समाधान करने के बजाय उन्हें निलंबित कर दिया। छात्राओं का कहना है कि 16 वर्षों से पढ़ा रहीं डॉ. रश्मि न केवल एक समर्पित शिक्षिका हैं, बल्कि छात्राओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि डॉ. रश्मि का निलंबन रद्द नहीं किया गया, तो वे अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगी। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने छात्राओं से मुलाकात कर जांच कराने और ज्ञापन को शिक्षा मंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।
डीसी को ज्ञापन सौंपने जाती छात्राएं। -हप्र

समिति प्रधान ने आरोपों को नकारा

प्राचार्या पूनम मोर से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। प्रबंधक समिति के प्रधान अंशुल सिंगला ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि प्रदर्शन में बाहरी छात्राएं ज्यादा थीं। उन्होंने बताया कि डॉ. रश्मि के खिलाफ शिकायतों के आधार पर कार्रवाई हुई है।a
Advertisement
Advertisement