मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीनेट चुनाव को लेकर पीयू में छात्रों का प्रदर्शन

05:43 AM Jan 22, 2025 IST

 

Advertisement

चंडीगढ़, 21 जनवरी (ट्रिन्यू)
‘पंजाब यूनिवर्सिटी बचाओ, सीनेट बचाओ’ मुहिम चला रहे छात्र संगठन सत्थ ने आज स्टूडेंट सेंटर पर प्रदर्शन किया और डीएसडब्ल्यू आफिस को बंद कर दिया। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि पिछले 93 दिन से वे धरने पर बैठे हैं लेकिन पीयू प्रशासन इस बारे में कोई कदम नहीं उठा रहा। छात्रों की मांग है कि सीनेट के चुनाव कराये जायें और रोष धरने पर बैठे छात्रों पर की जा रही ज्यादतियां बदं की जायें। इनका आरोप है कि जो छात्र आंदोलन से जुड़े रिसर्च स्कॉलरों की स्कॉलरशिप रोकी जा रही है और साथ ही हॉस्टल के कमरों को ताले लगाए जा रहे हैं। छात्रों का कहना है कि सीनेट-सिंडिकेट न होेने के चलते कुलपति मनमाने ढंग से फैसले ले रही हैं, क्योंकि इस समय कोई भी गवर्निंग बॉडी नहीं है। सीनेट न होने से पीयू पर पंजाब का दावा भी कमजोर हो जाता है। इसलिये चांसलर जल्द से जल्द सीनेट चुनाव की घोषणा करें।

Advertisement
Advertisement