For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

ग्लोबल काॅलेज में छात्रों ने पेश किये सांस्कृतिक कार्यक्रम

10:17 AM Nov 03, 2023 IST
ग्लोबल काॅलेज में छात्रों ने पेश किये सांस्कृतिक कार्यक्रम
रादौर ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देते विद्यार्थी। -निस
Advertisement

रादौर (निस)

Advertisement

ग्लोबल इंजीनियरिंग कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी आरंभ-2023 का आयोजन किया गया, जिसमें द्वितीय वर्ष के छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों का फूलमालाओं से स्वागत किया। आरंभ 2023 का आयोजन स्टूडेंट वेलफेयर डिपार्टमेंट द्वारा किया गया। मुख्यातिथि के रूप संस्थान चेयरमैन सीएएस के जिंदल, वाइस चेयरपर्सन इंदू जिंदल व संस्थान ट्रेजरर साहिल जिंदल उपस्थित हुए। मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। गणेश वंदना द्वारा कार्यक्रम की मंगलमय शुरुआत हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान समूह निदेशक डॉक्टर आरएस शर्मा, फार्मेसी प्रिंसिपल डॉक्टर पूजा अरोड़ा एवं शैक्षणिक निदेशक डॉक्टर लक्ष्य अग्रवाल द्वारा की गई। इस अवसर पर सभी सीनियर्स ने जूनियर्स के लिए रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में डांस, सोलो सिंगिंग, भांगड़ा, ग्रुप डांस, कॉलेज ड्रामा, भांगड़ा, स्टैंड अप कॉमेडी, शायरी एवं मॉडलिंग का शानदार प्रदर्शन किया। संस्थान समूह निदेशक डॉ. आरएस शर्मा ने छात्रों को टाइम एंड टास्क मैनेजमेंट के विषय में बताते हुए उन्हें छात्र जीवन की मुश्किलों से न घबराते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। आर्यन और महक की सिंगिंग ने सबका मन मोह लिया। संस्थान चेयरमैन सीए एसके जिंदल ने छात्रों को उनकी अच्छी प्रस्तुति के लिए बधाई दी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement