मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

एनएमएमएस छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी, शिक्षक सम्मानित

11:03 AM Mar 11, 2024 IST
रेवाड़ी के राजकीय कन्या स्कूल में रविवार को आयोजित समारोह में छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित करते प्राचार्य धर्मबीर। -हप्र

रेवाड़ी, 10 मार्च (हप्र)
पीएम श्री राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें एनएमएमएस छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली स्कूल की छात्रा वंशिका पुत्री बिजेन्द्र शर्मा, यंशिका पुत्री संदीप कुमार, वंशिका पुत्र दिनेश कुमार व नंदिनी पुत्री आनन्द सिंह को सम्मानित किया गया। प्राचार्य धर्मबीर ने चारों छात्राओं व स्टॉफ को बधाई देते कहा कि इन छात्राओं को 12वीं कक्षा तक 48-48 हजार रुपये की छात्रवृति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कक्षा 7वीं की छात्राओं को इससे प्रेरणा लेने व अभी से तैयारी शुरू करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस छात्रवृत्ति परीक्षा में केवल 8वीं कक्षा की छात्राएं ही भाग ले सकती हैं। इसलिये 7वीं कक्षा की छात्राओं को इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इस मौके पर उत्तीर्ण छात्राओं को परीक्षा की तैयारी कराने वाले टीचर्स रेणु बाला, अजय कुमार, जागृति को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर समस्त स्टॉफ, छात्राएं व उनके अभिभावक उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement