For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

यदुवंशी डिग्री कॉलेज के जूलॉजी विभाग के छात्र रहे यूनिवर्सिटी में अव्वल

12:07 PM Jun 02, 2024 IST
यदुवंशी डिग्री कॉलेज के जूलॉजी विभाग के छात्र रहे यूनिवर्सिटी में अव्वल
Advertisement

नारनौल, 1 जून (हप्र)
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर द्वारा बीएससी जूलॉजी ऑनर्स के छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। इसमें यदुवंशी डिग्री कॉलेज के विद्यार्थियों ने इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर की प्रथम 10 रैंक पर कब्जा किया। इस उपलब्धि के लिए कॉलेज प्रबंधन ने विद्यार्थियों को सम्मानित किया। विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार यदुवंशी डिग्री कॉलेज की छात्रा सुप्रिया पुत्री लालचंद ने 86.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, प्रीति पुत्री शमशेर ने 86 प्रतिशत द्वितीय, नवीन पुत्र रामनिवास ने 85.2 प्रतिशत तृतीय, आदित्य पुत्र सत्येंद्र 85 प्रतिशत चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। पांचवें स्थान पर अंशुम पुत्र ओम प्रकाश 83.8, छठे स्थान पर पूजा पुत्री सुरेश कुमार 83.4 प्रतिशत, सातवें स्थान पर प्रिया पुत्री लीला राम 82.8, आठवें स्थान पर सरिता पुत्री केहर सिंह 81.2, नौवे स्थान पर अनुप्रिया पुत्री वीरेंद्र 80.8 तथा दसवें स्थान पर रितिका पुत्री सुरेंद्र ने 79.8 प्रतिशक अंक प्राप्त किये।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने जूलॉजी विभाग के सभी छात्रों को बधाई दी। राव बहादुर सिंह ने विद्यार्थियों के लिए एक स्कॉलरशिप की घोषणा भी की। उन्होंने 12वीं कक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक लेने वाले विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत, 90 से 94 प्रतिशत तक के लिए 45 प्रतिशत, 85 से 90 तक के लिए 40 प्रतिशत, 80 से 85 तक के लिए 30 प्रतिशत, 75 से 80 तक के लिए 20 प्रतिशत तक फीस में छूट की घोषणा भी की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×