जनसंचार संस्थान के विद्यार्थियों ने ‘संचार उत्सव’ की ओवरऑल ट्राफी जीती
कुरुक्षेत्र, 20 फरवरी (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के विद्यार्थियों ने केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा आयोजित एकदिवसीय ‘संचार उत्सव में ‘ऑवर ऑल ट्राफी जीती। इस अवसर पर जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रोफेसर महासिंह पूनिया ने सभी 16 प्रतिभागियों को इस अपार उपलब्धि की बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का जीवन संवरता है क्योंकि विभिन्न प्रतियोगिताओं से ही विद्यार्थियों में सीखने की विधा का जन्म होता है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों को इसी तरह विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए। निदेशक प्रोफेसर महासिंह पूनिया ने कहा कि जनसंचार एवं मीडिया संस्थान के विद्यार्थियों की भागीदारी लगभग सभी प्रतियोगिताओं में रहती है और यह भागीदारी आगे भी रहेगी। उन्होंने कहा कि संस्थान जल्द ही ’मीडिया फेस्ट’ करने जा रहा है ताकि विद्यार्थियों की सीखने की ललक को अधिक से अधिक प्रोत्साहन मिल सके। संस्थान के सहायक प्राध्यापक एवं कार्यक्रम अधिकारी इंचार्ज डॉ. आबिद अली ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग मनाये गये एकदिवसीय ‘संचार उत्सव में दो राज्यों के छह विश्वविद्यालयों जिनमें कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, महर्षि दयांनद विश्वविद्यालय, केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के 255 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मोबाइल फोटोग्राफी में ज्योति तृतीय स्थान, फिल्म मेंकिग एडमैड शो में बीएमएमसी की अंजली, एमए मास कम्युनिकेशन अंतिम वर्ष की छात्रा नमहा, प्रीति, हितेश और मानवी तृतीय स्थान, लघु फिल्म में ग्राफिक्स एनिमेशन में पंकज और मोहित की टीम ने प्रथम स्थान, पीस टू कैमरा में एमए मास कम्युनिकेशन अंतिम वर्ष की विद्यार्थी अनिल और हितेश कुमार तृतीय स्थान, न्यूजपेपर ले-आउट डिजाइन ग्राफिक्स एनिमेशन के मोनू यादव ने प्रथम स्थान, प्रेस रीलिज में एमए मास कम्युनिकेशन अंतिम वर्ष की छात्रा प्रीति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।