स्वराज स्कूल दामला में छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुति देकर खूब समां बांधा
रादौर, 11 मार्च (निस)
स्वराज पब्लिक स्कूल दामला में ग्रैंड पेरेंट्स डे बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया, जिसका विषय कल, आज और कल यानि कि मनुष्य के भूतकाल, वर्तमान काल और भविष्य काल को दिखाया गया है। कक्षा दूसरे की छात्रा अंशिका ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुकंद स्कूल की निर्देशक शशि बाटला उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रबंधक अनिल बुद्धिराजा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि शशि बाटला व अनिल बुद्धिराजा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह मेें बच्चो ने अपनी प्रस्तुतियां के माध्यम से बताया कि यह एक दिन जो दादा- दादी और नाना- नानी के लिए मुख्य रूप से है। ग्रेंड पेरेंट्स ने स्कूल में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं क्रिकेट मैच, रस्साकसी, गायन, बिना आग के खाना बनाना, कला और शिल्प सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
कई विद्यार्थियों के दादा-दादी ने मंच पर आकर मुकंद संस्था, स्कूल की और सभी अध्यापिकाओं की सराहना की। समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि शशि बाटला ने छात्रों को उत्साहित करते हुए कहा कि उनमें अच्छे संस्कार डालने के लिए ऐसे कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। स्कूल की मुख्य अध्यापिका ज्योति नागपाल सेठी ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर अनिल बुद्धिराजा, ज्योति नागपाल सेठी, संजीव गर्ग, विवेक शर्मा, नाथी राम कांबोज, अंग्रेज सिंह मोर भी उपस्थित थे।