For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शूलिनी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने निकाला रोड शो

07:03 AM Dec 07, 2024 IST
शूलिनी यूनिवर्सिटी के छात्रों ने निकाला रोड शो
Advertisement

सोलन (निस) : सूचना और प्रसारण मंत्रालय 5 से 9 फरवरी, 2025 तक भारत मंडपम, नयी दिल्ली में विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) की मेजबानी करने जा रहा है। इस आयोजन को बढ़ावा देने के लिए, मंत्रालय ने भारत के 28 शहरों में रोड शो की विशेषता वाला एक व्यापक आउटरीच अभियान शुरू किया है। इस अभियान में संयुक्त राज्य अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान में होने वाले कार्यक्रमों में अंतर्राष्ट्रीय प्रचार भी शामिल है। वेव्स जागरूकता अभियान के तहत प्रेस सूचना ब्यूरो की टीम ने शूलिनी यूनिवर्सिटी में अपने वार्षिक मीडिया फेस्ट के दौरान एक सेमिनार का आयोजन किया। इस अवसर पर एक रोड शो भी आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पीआईबी शिमला के निदेशक प्रीतम सिंह ने छात्रों को क्रिएट इन इंडिया चैलेंज के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जोर देकर कहा कि पूरे भारत के छात्र एनीमेशन, गेमिंग, कॉमिक्स, फिल्म, जनरेटिव एआई, प्रसारण और अन्य 27 चुनौतियों में भाग ले सकते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष खोसला, शूलिनी विश्वविद्यालय के इनोवेशन एंड लर्निंग के अध्यक्ष ने वेव्स एक्सेलेरेटर, खरीदार-विक्रेता बातचीत को बढ़ावा देने और नवोदित प्रतिभाओं को पोषित करने के लिए क्रिएट इन इंडिया चैलेंज जैसी प्रमुख पहलों पर प्रकाश डाला।

Advertisement

Advertisement
Advertisement