For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

केंद्रीय विवि में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में एसडी विद्यालय के विद्यार्थियों ने दिखाया जलवा

07:50 AM Mar 02, 2025 IST
केंद्रीय विवि में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में एसडी विद्यालय के विद्यार्थियों ने दिखाया जलवा
कनीना में विज्ञान प्रदर्शनी में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित करते आयोजन समिति के सदस्य।-निस
Advertisement

कनीना 1 मार्च (निस)
सेंट्रल यूनिवर्सिटी जाट पाली में आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस समारोह में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों से 200 से अधिक टीमों ने भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में विज्ञान और नवाचार से विकसित भारत विषय पर अपनी प्रभावशाली प्रस्तुति देते हुए एसडी विद्यालय खेड़ी की हर्षिता धनौंदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार एसडी विद्यालय ककराला की छात्रा मधुर ककराला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं, वंडर ऑफ इनोवेशन की वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता में दीपांशु सुंदरह, इशिका कनीना व पीयूष ककराला की टीम ने ई-श्रमिक सॉफ्टवेयर प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया। यह प्रोजेक्ट श्रमिकों को डिजिटल रूप से संगठित करने और उनकी सुविधा के लिए विकसित किया गया, जिसे विशेषज्ञों ने नवाचार और उपयोगिता के आधार पर सराहा।
विद्यार्थियों की इस सराहनीय उपलब्धि के पीछे शिक्षक जसबीर जांगिड़ का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन रहा, जिनके सहयोग से इन छात्रों ने सफलता हासिल की। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव सिंह यादव, सीईओ आरएस यादव, प्राचार्य ओमप्रकाश यादव ने विद्यार्थियों को सम्मरनित किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement