प्राइम रोज़ कराटे एकेडमी न्यू-नालागढ़ के छात्रों ने जीते 8 पदक
बीबीएन, 22 नवंबर (निस)
संगरूर (पंजाब) में नार्थ जोन राइज़ो-टेकी गोज़ू रायु कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें प्राइम रोज़ कराटे एकेडमी न्यू-नालागढ़ के 6 चैम्पियंस ने भाग लिया और 8 पदक जीते। मेडल जीतने वाले प्रतिभागियों में कुमारी अवनीत कौर-2 गोल्ड मेडल (काता एवं कुमीते) कुमारी अवनीत ने (काता तथा कुमीते) में दो गोल्ड जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, वही कुमारी बिधिता कौर-1 सिल्वर मेडल (कुमीते) कुमारी बिधिता ने (कुमीते) में 1 सिल्वर जीत कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आरव शर्मा-1 सिल्वर (काता) आरव शर्मा ने (काता) में सिल्वर जीत कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्तिक शर्मा को ब्रांज (काता) एवं एक ब्रांज (टीम काता) कार्तिक शर्मा ने (काता) व (टीम काता) में 2 ब्रांज मेडल जीत कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्वेतांश उपाध्याय-1 ब्रांज (टीम काता) श्वेतांश उपाध्याय ने (टीम काता) में ब्रांज मेडल जीता। अन्वेश कटवाल-1 ब्रांज (टीम काता) अन्वेश कटवाल ने भी (टीम काता) में ब्रांज जीता। इसके अतिरिक्त एकेडमी के 6 प्रतिभागियों ने ग्रेडिंग की परीक्षा भी दी जिसमें कुमारी अवनीत कौर (ओरेंज) बैल्ट के लिए, कुमारी बिधिता कौर (येलो) बैल्ट के लिये, आरव शर्मा (ओरेंज) बैल्ट, श्वेतांश उपाध्याय (पर्पल) बैल्ट, कार्तिक शर्मा (पर्पल) बैल्ट तथा अन्वेश कटवाल (पर्पल) बैल्ट के लिये उत्तीर्ण हुए।
उपरोक्त के अतिरिक्त एकेडमी के प्रशिक्षक लक्की भारद्वाज ने भी ‘कुमीते फ़ाईट’ में ‘गोल्ड मेडल’ जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकेडमी के चैम्पियंस तथा कराटे प्रशिक्षक की इस जीत को प्राप्त कर वापस नालागढ़ पहुँचने पर प्रबंध निदेशक ज्ञानदीप सिंह ने फूलमालाएं पहना कर स्वागत किया।