मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दसवीं में चमके मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल के छात्र

07:57 AM May 15, 2024 IST
गुहला चीका : दसवीं कक्षा में बेहतर अंक लेने वाले एक छात्र का मुंह मीठा करवाते प्रिंसिपल राजन शर्मा। -निस

गुहला चीका, 14 मई (निस)
सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में चीका के मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल व सरकार कर्म सिंह ग्रेवाल स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। मिलेनियम स्कूल के प्रिंसिपल राजन शर्मा ने बताया कि दसवीं कक्षा की इप्शिता ने 95 प्रतिशत, खुशमीत ने 93 प्रतिशत, पलकप्रीत 92 प्रतिशत, नवरूप ने 91 प्रतिशत, नवरीत ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल व अपने माता पिता का नाम रोशन किया है। परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का प्रधानाचार्य राजन शर्मा ने मुंह मिठ्ठा करवा बधाई दी। स्कूल प्रधानाचार्या जसबीर कौर ने बताया कि कर्म सिंह ग्रेवाल स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। उन्होंने बताया कि पूजा रानी और मनदीप कौर ने 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है।

Advertisement

Advertisement