For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लोटस स्कूल के विद्यार्थियों ने ओलंपियाड में लहराया परचम

07:11 AM Jan 19, 2025 IST
लोटस स्कूल के विद्यार्थियों ने ओलंपियाड में लहराया परचम
उकलाना में शनिवार को गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले छात्र, स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर व प्रिंसिपल आरती कुनर के साथ। -निस
Advertisement

उकलाना मंडी, 18 जनवरी (निस)
नगर के लोटस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय गणित ओलंपियाड में हिस्सा लिया। स्कूल प्रिंसिपल आरती कुनर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की तरफ से कक्षा पहली से लेकर दसवीं तक कुल 59 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। अभूतपूर्व उपलब्धि प्राप्त करते हुए लोटस इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने संयुक्त रूप से 24 स्थान और अवार्ड अपने नाम किए। उन्होंने इस पल को संपूर्ण क्षेत्रवासियों के लिए गौरव का क्षण बताया। उन्होंने बताया कि अगले स्तर के लिए कक्षा चौथी से अहद, कक्षा छठी से जीवंतिका व गरिमा, कक्षा सातवीं से रिया व कक्षा नौंवी से अवलीन ने अपना स्थान पक्का किया। उन्होंने बताया कि कक्षा पहली से चित्राज, सिद्धि, समृद्धि, दिव्यंका, दक्ष और कक्षा दूसरी से अन्वी, अंकिता, वीरेन, नैंसी और कुंज ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए डिस्टिंक्शन अवार्ड सहित गोल्ड मेडल जीता।
इसी के साथ कक्षा दूसरी से नित्या, तीसरी से वाणी, चौथी से अहद, पांचवी से लक्ष्य, छठी से गरिमा, सातवीं से वंश, रिया व मयंक और नौंवीं से अवलीन ने एक्सीलेंस अवार्ड सहित गोल्ड मेडल जीता। स्कूल चेयरमैन महेंद्र कुनर और प्रिंसिपल आरती कुनर ने सभी विजेता विद्यार्थियों की हौसला अफज़़ाई की और स्कूल की ओलंपियाड कोऑर्डिनेटर भारती सपरा व गणित अध्यापकगण धीरज नागपाल, सोनिया धमीजा, रोजलीन कौर, दीपांशु गर्ग, सपना भूटानी व सपना बेनीवाल की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने बच्चों और अध्यापकों को आगे भी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement