मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

राष्ट्रीय काॅमर्स प्रतियोगिता में कोहिनूर एकेडमी के छात्र रहे अव्वल

06:37 AM Nov 13, 2024 IST
गुहला-चीका में मंगलवार को कोहिनूर एकेडमी के छात्रों को सम्मानित करती मुख्यातिथि। -निस

गुहला चीका, 12 नवंबर (निस)
महिला सशक्तीकरण के अंतर्गत आयोजित राष्ट्रीय वाणिज्य (काॅमर्स)प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कोहिनूर एकेडमी चीका के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। एकेडमी की प्रधानाचार्या कंवलजीत कौर बाजवा ने बताया कि जीएन गर्ल्स कॉलेज पटियाला में कॉमर्स स्ट्रीम के विभिन्न विषयों अकाउंट्, अर्थशास्त्र, बिजनेस स्टडीज व सामान्य ज्ञान पर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता की अध्यक्षता पटियाला की डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव ने की व संयुक्त आयुक्त आयकर अधिकारी नीलम शर्मा, एसडीएम किरपालबीर सिंह, असिस्टेंट डायरेक्टर यूथ सर्विसेज दलवीर सिंह विशेष अतिथि के रूप से कार्यक्रम में शामिल हुए। श्रीमती बाजवा ने बताया कि प्रतियोगिता में 34 स्कूलों के 400 छात्राओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया की कोहिनूर एकेडमी की अनिका, मीसा, अंशुल राणा, अंजली, हरप्रीत कौर, करनप्रीत कौर, तनु व नवनीत कौर ने भाग लेते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की मुख्यातिथि पटियाला की डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव में विजेता छात्रों को दस हजार रुपये का प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

Advertisement

Advertisement